आज दिनांक 05/02/2019 को 108 आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज का आगमन शीतल हथकरघा मैं हुआ। शीतल हथकरघा परिवार (पड़ा वालो) को उनका पद प्रक्षालन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । मुनि श्री ने हथकरघा में भ्रमण कर वस्त्रों का निरीक्षण किया एवं बुनकरों और शीतल हथकरघा परिवार को अपना आशीर्वाद प्रदान किया ।
Leave a reply