आज दिनांक 26/6/22 को आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावी शिष्य मुनि श्री 108 सुधासागर जी महाराज एवं मुनि श्री पूज्य सागर जी का ससंग एवं आर्यिका श्री 105 दृढ़मति माताजी का ससंग शीतल हथकरघा में आगमन हुआ एवं शीतल हथकरघा परिवार (पड़ा वालो) को उनका पद प्रक्षालन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । मुनि श्री ने हथकरघा में भ्रमण कर वस्त्रों का निरीक्षण किया एवं बुनकरों और शीतल हथकरघा परिवार को अपना आशीर्वाद प्रदान किया ।
Leave a reply